फरीदाबाद : दुष्कर्म का आरोपी जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार

शादी डॉट काम से हुई थी पीडि़ता की आरोपी से पहचान

फरीदाबाद, 5 मई (हि.स.)। शादी डॉट कॉम पर महिला से दोस्ती करके उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अरुण कुमार (39) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गांव डालिया का रहने वाला है।

आरोपी के खिलाफ पीडिता ने शिकायत में बताया कि आरोपी की पहचान उसके साथ शादी डॉट कॉम से वर्ष 2023 में हुई थी। जिसके बाद आरोपी के साथ पीडित की 4-5 महिने बात हुई फिर आरोपी जुलाई माह में फरीदाबाद आया और पीडिता से मिला औऱ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया औऱ आऱोपी महिला के साथ रहने लगा। जिसने महिला के बच्चो व उसके खर्चा देने की बात कही। आरोपी से महिला ने जब खर्चा मांगा तो आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस टीम एएसआई सोनिका, एएसआई रमेश मुख्य सिपाही अजय ने गिरफ्तारी के लिए आरोपी के गांव में गई जहां से पता चला की आरोपी सीआरपीएफ में नौकरी करता है। जिसकी ड्युटी जम्मू कश्मीर में है। जहां से पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर फरीदाबाद लाई। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जुलाई माह में एक महिने की छुट्टी आया था जो आरोपी ने छुट्टी पीडिता के साथ में रह कर बिताई थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

   

सम्बंधित खबर