स्मैक के साथ आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 06 मई (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक आरोपित को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

कोतवाली नगर पुलिस को ठोकर नं. दस के पास एक स्मैक तस्कर के होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को धर दबोचा। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से 07.58 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम और पता जुनैद पुत्र इरफान निवासी ग्राम नानौली थाना बेहट सहारनपुर उ.प्र. बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर