(रिपीट) बिहार में महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में दिए गए पीएचईडी के 826 करोड़ के 350 ठेके रद्द

पटना, 25 जून (हि.स.)। बिहार की वर्तमान राजग नीत नीतीश सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में 826 करोड़ के 350 ठेकों को रद्द कर दिया है, जो राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए पिछली राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के दौरान दिए गए थे।

राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन शासन के दौरान पीएचईडी द्वारा कई ठेके दिए गए थे। विभागीय जांच में पता चला कि 826 करोड़ रुपये के 350 ठेके देने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। ये ग्रामीण जल आपूर्ति से संबंधित थे, जिसमें हैंडपंप और मिनी जल आपूर्ति प्रणालियों की स्थापना शामिल थी।

राज्य सरकार में पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग ने गहन जांच के लिए प्रारंभिक जांच रिपोर्ट राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी को सौंप दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद हाल ही में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई और बाद में रद्द करने का आदेश जारी किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर