गुरु मां लोहड़ी उत्सव 12 जनवरी को

हल्द्वानी, 10 जनवरी (हि.स.)। हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति रामपुर रोड स्थित शकुंतलम् लान में 12 जनवरी को शाम 6ः00 बजे से गुरु मां लोहड़ी उत्सव का आयोजन धूमधाम से होगा। इसमें बाहर से आ रहे ओसीपी भांगड़ा ग्रुप के कलाकार लोहड़ी प्रज्ज्वलन एवं मंच पर धमाकेदार पंजाबी थीम पर प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कि संस्था हर साल लोहड़ी उत्सव को धूमधाम से मनाती आई है। इस साल भी संस्था खूब धूमधाम से लोहड़ी उत्सव का आयोजन कर रही है । मंच पर विभिन्न संस्थाओं के लगभग 200 बच्चे अपनी प्रस्तुति पंजाबी लोहड़ी थीम पर देंगे। संस्था अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पांच संस्थाओं को हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा स्वर्गीय प्यार चंद ढींगरा स्मृति संस्था सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

लोहड़ी उत्सव में दसवीं और बारहवीं में जिन पंजाबी बच्चों ने 85 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें स्वर्गीय रमेश चंद्र मंगा की स्मृति में आम्रपाली शिक्षण संस्थान मेधावी सम्मान से सम्मानित करेगा। महामंत्री मुकेश ढींगरा ने बताया कि जिन नवजात बच्चों एवं जिन नव विवाहित पंजाबी जोड़ों की पहली लोहड़ी है, उनके साथ संस्था लोहड़ी प्रज्ज्वलन करेगी एवं उनको उपहार भी दिए जाएंगे।

संस्था उपाध्यक्ष संजीव आनन्द ने बताया की संस्था के लगभग 50 से ज्यादा कार्यकर्ता, युवा एवं पंजाबी वूमेन क्लब की महिलाएं लोहड़ी उत्सव को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दे रहे हैं । प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, संरक्षक सुभाष मोंगा, अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़, महामंत्री मुकेश ढींगरा, उपाध्यक्ष संजीव आनंद, शिखर आहूजा, आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर