असमः तीसरे चरण के मतदान में 47 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे 81 लाख से अधिक मतदाता

गुवाहाटी, 06 मई (हि.स.)। असम में तीसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मतदान में 47 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय 81 लाख से अधिक मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे। मंगलवार को सुबह सात बजे से राज्य के चार लोकसभा कोकराझार (एसटी), धुबड़ी, बरपेटा और गुवाहाटी क्षेत्र में मतदान शुरू होगा। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग गोयल ने आज जनता भवन में तृतीय चरण के चुनाव के संबंध में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव संबंधी जानकारी साझा की।

चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण में मुख्य रूप से असम गण परिषद (अगप), ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यीपीपीएल) चुनाव लड़ रही हैं।

तीसरे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 81,49,091 हैं। जिसमें पुरुष 41,00,544, महिला 40,48,436 और तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 111 है।

चुनाव में कुल 9516 ईवीएम का प्रयोग हो रहा है। वहीं औसत मतदान केंद्रों के अनुसार मतदाताओं की संख्या शहरी 1474, ग्रामीण 8042 है। जबकि, पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 326, मॉडल मतदान केंद्रों की संख्या 84, दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 14, कुल वेब कास्टिंग केंद्रों की संख्या 5266 है। वहीं तीसरे चरण में कुल उम्मीदवारों की संख्या 47 है, जिसमें 41 पुरुष तथा 6 महिला हैं।

आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर आज तक राज्य में कुल चुनाव से संबंधित कुल 221 शिकायतें दर्ज करायी गयीं, जिसमें 219 का निपटारा कर दिया गया है। वहीं 12 बड़े मामले दर्ज किये गये हैं।

चुनाव व्यय की निगरानी के तहत 209.7 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रकार के सामान जब्त किये गये। जिनमें 19.1 करोड़ रुपये नगद, 31.8 करोड़ रुपये मूल्य के 8.26 लाख लीटर शराब, 129.5 करोड़ो रुपये मूल्य के ड्रग्स, 28.8 करोड़ रुपये मूल्य के अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किये गये।

वहीं दूसरी ओर आचार संहिता लागू होने से लेकर आज तक कुल 32 हथियार जब्त किये गये। 85 कार्टीज एवं विस्फोट जब्त किये गये, लाइसेंसधारी हथियारों की संख्या 18202 है। वहीं 15315 हथियार जमा कराये गये। 2611 वारंट जारी किये गये, जिसमें से 1185 वारंट तामील किये गये। वहीं अब तक चुनाव से संबंधित कुल 10 घटनाएं दर्ज की गयी हैं। हालांकि, कोई बड़ा मामला अब तक सामने नहीं आया है।

वहीं, दूसरी ओर अंतरराज्यीय 178 नाका, राज्य के अंदर 440 नाका लगाये गये हैं। जबकि, 502 फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किये गये हैं, इसके साथ ही 452 सांख्यिकीय निगरानी टीम तथा 93 त्वरित कार्रवाई टीमों को भी तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर