नाम निर्देशन की संवीक्षा पूर्ण, 11 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य

गोपालगंज, 7 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र गोपालगंज सुरक्षित हेतु सामान्य प्रक्षेक आईएएस तन्वी सुन्दरीयाल की उपस्थित में जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मो मकसूद आलम ने नाम निर्देशन पत्र की स्कूटनी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों के समक्ष की। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा,लोकसभा चुनाव नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन मो सादुल हसन , उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशी प्रकाश राय,लॉयजेनिंग अधिकारी सामान्य प्रेक्षक सुश्री पिंकी भारती उपस्थित थी।

छठें चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 11 अभ्यर्थियों द्वारा 16 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। कुल नामांकन करने वाले ग्यारह प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गयी। जो सही पाए गए। जिसमें बहुजन समाज पार्टी से सुजीत राम, एआईएमईएम पार्टी के प्रत्याशी दीनानाथ मांझी पिता-गुलाब मांझी ग्राम -बनकटा,थाना-गोपालपुर द्वारा दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया गया।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र राम पिता-मोहन राम ग्राम-रूदलपुर टोला- हीरापाकड़ थाना-भोरे द्वारा आज पुन: एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया,साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुजीत कुमार राम पिता पुनदेव राम ग्राम-भगवानपुर थाना-थावे ने भी आज पुन:एक सेट में नामांकन दाखिल किया।

निर्दलीय प्रत्याशी नमी राम पिता-मंशी राम ग्राम-मधुसरयॉ थाना-मांझा ने एक सेट में और अंत में निर्दलीय प्रत्याशी अनिल राम पिता-मुसाफिर राम ग्राम जादोपुर दुखहरण थाना-जादोपुर द्वारा अपना नामांकन पत्र एक सेट में दाखिल किया गया। सुरक्षा पार्टी से रामकुमार मंझी पिता स्व अनूप मॉंझी,ग्राम जगरनाथा थाना मांझा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल पुत्र सुदामा मांझी ग्राम-बेदू टोला थाना-थावे द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। बहुजन समाज पार्टी से सुजीत कुमार राम पिता-पुनदेव राम ग्राम-भगवानपुर थाना-थावे ने बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेन्द्र राम पिता-श्री मोहन राम ग्राम-रूदलपुर टोला हीरापाकड़ थाना-भोरे द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

इस प्रकार आज कुल पांच लोगों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और अभी तक कुल 11 प्रत्याशियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए। ज्ञा

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/चंदा

   

सम्बंधित खबर