डेंगू को लेकर निगम सतर्क, मेयर ने डीएम संग की वर्चुअल बैठक

सिलीगुड़ी, 07 मई (हि.स.)। सिलीगुड़ी के साथ-साथ राज्य में भी डेंगू ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। सिलीगुड़ी में फिलहाल कुल 12 लोग डेंगू से संक्रमित हैं। हालांकि, सिलीगुड़ी नगर निगम ने डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए पहले से ही योजना बनाना शुरू कर दिया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के जिलाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि डेंगू को किसी भी तरह से बढ़ने नहीं दिया जाएगा। जिसे लेकर जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई।डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने और जागरूकता बढ़ाने को कहा गया। डेंगू को लेकर हमने पहले से तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल फॉगिंग मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हालाकिं वार्डों में डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया जाएगा। वहीं, मेयर ने शहरवासियों से डेंग से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर