उधमपुर पुलिस ने 51 गोवंश कराये मुक्त, 4 तस्कर काबू, 04 वाहन जब्त

उधमपुर, 08 मई (हि.स.)। उधमपुर पुलिस ने जखैनी नाकापॉइंट पर मवेशी तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 04 वाहनों से 51 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराते हुए 04 गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर जखैनी चौक पर थाना प्रभारी उधमपुर इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह चौधरी के नेतृत्व में पीएस उधमपुर की टीम ने 04 वाहनों को पकड़ा। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें 51 मवेशी लदे पाये गये जो की अवैध रूप से घाटी की ओर ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने तुरंत वाहनों को जब्त कर लिया तथा इस संबंध में 04 गोजातीय तस्करों तौहीद अहमद पुत्र फारूक अहमद निवासी कुलगाम, अरशद अली पुत्र जुनैद अहमद निवासी नगरोटा जम्मू, अनवर हुसैन पुत्र वजीर हुसैन निवासी राजौरी और मोहम्मद तैयब पुत्र बशीर अहमद निवासी कोकरनाग को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने इस संबंध में पुलिस स्टेशन उधमपुर में 04 अलग-अलग मामले एफआईआर संख्या 232/2024, 233/2024, 234/2024 और 235/2024 अंडर सेक्शन 188 आईपीसी के तहत मामले दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश

-------/बलवान

   

सम्बंधित खबर