राष्ट्रहित में लोकतंत्र की रक्षार्थ मताधिकार प्रयोग करें : पं जीवेश्वर मिश्रा

विहिप का राष्ट्रहित में मतदान की अपील कार्यक्रमविहिप का राष्ट्रहित में मतदान की अपील कार्यक्रमविहिप का राष्ट्रहित में मतदान की अपील कार्यक्रमविहिप का राष्ट्रहित में मतदान की अपील कार्यक्रम

मधुबनी,08 मई (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) द्वारा बुधवार को ''मतदानं विधियताम्'' की प्रेरित भावनात्मक अपील आम मतदाताओं से किया। विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पडित जीवेश्वर मिश्रा ने लोकतंत्र में मतदान व मतदाताओं की अह्म भूमिका विषय के साथ विचार मंथन विमर्श किया।

दरभंगा मिश्रटोला निवासी विहिप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित जीवेश्वर मिश्रा ने संसदीय चुनाव में मतदान की प्रतिशत बढाने को मतदाताओं से बूथ पर पहुंचकर अपना मत गिराने का सार्वजनिक अपील किया है। जीवेश्वर मिश्रा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। मतदान हमें पूर्ण स्वतंत्रता देती है। हम अपनी इच्छा के अनुकूल अपना प्रतिनिधि नियुक्त करें । मतदान करना भी एक पक्ष से हमारी नैमित्तिक पूजा है। जिससे हमें नीर-क्षीर विवेचन निष्ठा पूर्वक अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मतदान में मनवांछित उम्मीदवार की चयन विवेकपूर्वक ध्यान रखकर करना आवश्यक है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जरूरत हे कि हम अपने मताधिकार के माध्यम से उस दल विशेष को मजबूत करेंगे। राष्ट्रहित की अस्मिता को अक्षुण्ण व संस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करने के लिए कृत संकल्पित दल को वोट देना समय की मांग बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ लम्बोदर /गोविन्द

   

सम्बंधित खबर