मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने गंगोत्री धाम के लिए भेजी खाद्य सामग्री

हरिद्वार, 08 मई (हि.स.)। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा गंगोत्री धाम में प्रसाद और वहां रहने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए एक ट्रक खाद्य सामग्री गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश के माध्यम से भेजी गई।

ट्रक रवाना करने के पूर्व श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा स्थित मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में पूजा अर्चना हुई। प्रसाद और खाद्य सामग्री से लदे ट्रक को मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने लॉकडाउन के अलावा अन्य दिनों में भी गंगोत्री धाम के लिए सामग्री भेजी है। कोरोना आपदा में शासन प्रशासन के साथ-साथ आमजन और श्रद्धालुओं के लिए मददगार बने हैं। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु हम सबके अथिति हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट सेवा के कार्य करता आ रहा है।

इस मौके पर सीमा गिरी, अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार बत्रा, अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.विशाल गर्ग, टीना, द्वारका प्रसाद मिश्रा, महेश दुबे, पवन गिरी, अमन दुबे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर