श्री कृष्ण-बलराम मंदिर का पाटोत्सव दस मई को

जयपुर, 9 मई (हि.स.)। राजधानी के जगतपुरा में स्थित श्री कृष्ण-बलराम मंदिर का 12वां पाटोत्सव दस मई को मनाया जाएगा। दस से चौदह मई को पाटोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में विशेष आयोजन किए जाएंगे। जिसमें भक्त महाभिषेक ,कीर्तन, पालकी ,भजन संध्या आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

मंदिर अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया की पाटोत्सव के पहले दिन सुदर्शन पूजा ,महाआरती और सुदर्शन हवन किया जाएगा। दूसरे दिन ग्यारह मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री कृष्ण-बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा। जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे । बारह मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा साथ ही श्री कृष्ण-बलराम का पालकी उत्सव का आयोजन किया जाएगा । तेरह मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सांस्कृतिक संध्या में अक्षय पात्र के चेयरमैन पद्मश्री मधु पंडित दास का व्याख्यान होगा, साथ ही कुमारी आकांक्षा राव और राजेश शर्मा के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। चौदह मई ‘पाटोत्सव’ के अंतिम दिन महाआरती होगी और पालकी उत्सव के साथ श्री कृष्ण -बलराम का महाभिषेक किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर