हरिद्वार में आज चारधाम यात्रा के लिए हुआ 5 हजार तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण

हरिद्वार, 09 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर देशभर से आने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चार धाम के लिए हरिद्वार में लगभग 5 हजार यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

जिला सूचना अधिकारी नदीम ने बताया कि आज श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए ऋषिकुल मैदान में 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाए गए, जिनमें कुल मिलाकर 47 83 यात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया। इनमें केदारनाथ के लिए 1371, बद्रीनाथ के लिए 1290 , गंगोत्री के लिए 1127 तथा यमुनोत्री के लिए 1095 पंजीकरण हुए।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/आकाश

   

सम्बंधित खबर