आग लगने से ग्वाल घर जल कर राख, बाल-बाल बचे मवेशी

सिलीगुड़ी, 10 मई (हि.स.)। नक्सलबाड़ी बाजार स्थित ग्वाल घर में शुक्रवार को आग लग गई। बाजार से आग की लपटों को उठते देख व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।

व्यवसायियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर नक्सलबाड़ी दमकल विभाग से दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इधर, समय रहते ग्वाल घर से मवेशियों को बाहर निकाल लेने से सभी की जान बच गई।

बताया गया है कि नक्सलबाड़ी बाजार स्थित एक परिवार ने मवेशियों को रखने के लिए ग्वाल घर बनाया था। उक्त ग्वाल घर में आज सुबह आग लग गई। जिससे ग्वाल घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आगे कैसे लगी यह साफ़ नहीं हो पाया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर