स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का परिणाम सराहनीय रहा

बेमेतरा, 10 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के परिणाम घोषित हुए, जिसमें स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा का परिणाम सराहनीय रहा। कक्षा 12वीं में कुल 81 विद्यार्थी उपस्थित हुए जिसमें प्रथम श्रेणी में 48 तथा द्वितीय श्रेणी 31 उत्तीर्ण हुए इस प्रकार कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 97.5 प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में कुल 103 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जिसमें प्रथम श्रेणी में 70 तथा द्वितीय श्रेणी में 27 उत्तीर्ण हुए, इस प्रकार कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा।

कक्षा 12वीं कॉमर्स संकाय से सृष्टि चौबे 88.8 प्रतिशत प्रथम स्थान, विजयलक्ष्मी सोनी 81.2 प्रतिशत द्वितीय, आयुष राजपूत 74.2 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 12वीं गणित संकाय से संस्कृति साहू 84.8 प्रतिशत प्रथम, प्राजंल मिश्रा 84.2 प्रतिशत द्वितीय तथा हिमाचल कौशले 71.4 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं जीव विज्ञान संकाय से अंकित सोनी 83.6 प्रतिशत प्रथम, विद्यालक्ष्मी कन्नौज 79 प्रतिशत द्वितीय तथा हरीश कुमार वर्मा 78.8 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 में प्रगति शर्मा 95.8 प्रतिशत प्रतिशत प्रथम, विकास यादव 95.6 प्रतिशत द्वितीय तथा आस्था साहू 93.8 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवान्थित किया। प्राचार्य सुदेशा चटर्जी ने शाला के सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को विद्यार्थियों द्वारा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

   

सम्बंधित खबर