बूढा पहाड़ के आठ बूथों के लिए हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी रवाना

पलामू, 12 मई (हि.स.)। पलामू लोकसभा चुनाव के लिए मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। इसी कड़ी में डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कुख्यात रहे बूढ़ा पहाड़ इलाके के आठ मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टी को वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। सभी मतदान दल गढ़वा जिले में लैंड करेंगे और 13 मई की सुबह 7 बजे से मतदान कराएंगे। सभी मतदानकर्मियों को मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज स्थित डिस्पैज सेंटर से बस द्वारा चियांकी हवाई अड्डा भेजा गया। वहां से सभी को हेलीकाप्टर में बैठाकर ले जाया गया। इसे लेकर मतदानकर्मी उत्साहित दिखे। कुछ कर्मी पहली बार हेलीकाप्टर पर सवार होकर मतदान कराने के लिए जा रहे थे।

बतातें कि बूढा पहाड़ को कुछ वर्ष पहले नक्सलियों से मुक्त कराया गया है। यहां बने मतदानकेन्द्रों तक जाने के लिए सड़क का अभाव है। बाइक या फिर पैदल यहां तक पहुंचा जाता है। सड़क का अभाव रहने एवं संवेदनशील बूथ होने के कारण यहां मतदानकर्मियों को भेजने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

   

सम्बंधित खबर