पॉली किड्स ने अपने विभिन्न शाखाओं के साथ मनाया मदर्स डे

Poly Kids celebrated Mother's DayPoly Kids celebrated Mother's Day

देहरादून, 12 मई (हि.स.)। पॉली किड्स देहरादून ने अपने विभिन्न शाखाओं के साथ मदर्स डे मनाया। पॉली किड्स डालनवाला, राजपुर रोड, जीएमएस रोड, प्रेमनगर की शाखाओं ने संयुक्त रूप से मदर्स डे पर अपनी भावना को छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और माता-पीता के साथ अपने-अपने अनुभवों को साझा किया और इसकी महत्ता पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

रविवार को आयोजित इस इस कार्यक्रम में माताओं को प्यार, सम्मान और कृतज्ञता से सम्मानित किया गया। लगभग 400 माताएं उत्सव में शामिल हुईं 'पूल पार्टी' और 'मां एंड बेबी शो' जैसे विषयों का आनंद लिया। यह कार्यक्रम रैंप वॉक, डांसिंग, सिंगिंग, फन गेम्स और अन्य प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियों से भरा रहा।

चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू और निदेशक रंजना महेंद्रू ने विजेताओं को सम्मानित किया। विशेष अतिथि के रूप में रानी महेंद्रू और इंदु ठाकुर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में निदेशक माधवी भाटिया, शिप्रा आनंद, वर्षा ठाकुर, सिस्टम समन्वयक दिव्या जैन, गतिविधि समन्वयक दीप्ति सेठी, और हेडमिस्ट्रेस मीनाक्षी धवन, पूनम निगम, नेहा सहगल, रजनी कौर, सीमा कैंतुरा और पॉलीकिड्स स्टाफ उपस्थित था।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर