प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में पहुंचने लगे भाजपा कार्यकर्ता, चहुंओर मोदी-मोदी की गूंज

वाराणसी, 13 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे। रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों में भी उत्साह है। प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूर्वाह्न से ही पार्टी का झंडा, बैनर लहराते मोदी-मोदी का गगनभेदी नारा लगाते अपने निर्धारित ब्लाक पर पहुंचने लगे हैं। चिलचिलाती धूप और उमस भी कार्यकर्ताओं के उत्साह के आगे बौनी नजर आ रही है।

प्रधानमंत्री मोदी शाम को बीएचयू के लंका स्थित सिंहद्वार से महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे। इस दौरान भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह के परिवारी जन शहनाई वादन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ धाम तक जाएंगे। यहां दरबार में प्रधानमंत्री दर्शन-पूजन करेंगे। लंका से धाम की लगभग पांच किमी की दूरी तय करने में प्रधानमंत्री को चार घंटे से अधिक का समय लग सकता है। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे। इसके बाद अगले दिन 14 मई को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में हाजिरी लगाकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला रायफल क्लब सभागार में जाकर अपने प्रस्तावकों और भाजपा नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी संसदीय सीट के लिए लगातार तीसरी बार नामांकन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले मार्ग और नामांकन स्थल पर सुरक्षा की किलेबंदी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

   

सम्बंधित खबर