दंतेवाड़ा : भैरमगढ़ एरिया कमेटी के दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा, 13 मई (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप भैरमगढ़ एरिया कमेटी के दो नक्सली बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य मोतीराम कुंजाम पिता स्व बोदा कुंजाम एवं बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य राजेश ओयाम पिता सुक्कू ओयाम ने सोमवार को डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है।

उपरोक्त दोनाें नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ का योगदान रहा। आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 180 इनामी नक्सली सहित कुल 801 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर