वसई में युवा विकास आघाडी का डोर टू डोर जनसंपर्क, बविआ प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

मुंबई, 13 मई, (हि. स.)। पालघर लोकसभा सीट को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। कहीं चुनावी सभा हो रही है। कहीं रैली निकाली जा रही है, तो कहीं डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में युवा विकास आघाडी ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर बहुजन विकास आघाडी (बविआ) के उम्मीदवार राजेश पाटिल के लिए वोट मांगे। इस दौरान युवा विकास आघाडी के कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ ठाकुर ने नालासोपारा पूर्व के धानीव बाग, गौराई पाड़ा, राशिद कंपाउंड इत्यादि क्षेत्रों का दौरा कर जनता से संवाद किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण का भरोसा दिलाया। युवा नेता ने लोगों से लोकसभा चुनाव में बहुजन विकास आघाडी के उम्मीदवार राजेश पाटिल को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया।

इस दौरान नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बहुजन विकास आघाडी झोपड़पट्टी सेल कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, वार्ड अध्यक्ष जयदीप यादव, कैलाश मिश्रा, मोइन कादरी और बविआ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर गटनेता अब्दुल हक पटेल, पूर्व नगरसेवक पंकज पाटिल, पूर्व सरपंच अरुण पाटिल, छोटेलाल चौबे, अरुण घरत, विशाल पाटिल, राहुल तिवारी, नंदू गांगडे, मोहम्मद भाई, विकास उपाध्याय, प्रदीप सिंह, राहुल चौरसिया, सभी वार्डों की महिला वार्ड अध्यक्ष, बविआ पदाधिकारी, झोपड़पट्टी सेल कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर