मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाईमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई

रायपुर, 13 मई (हि.स.)। सीबीएसई ने सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं में 93.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं में 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। नतीजे घोषित होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। साथ ही असफल छात्रों का हौसला बढ़ाया है।

इस साल सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 93.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले, 0.48प्रतिशत बेहतर रहा है। पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत रहा था जो कि इस साल बढ़कर 93.60 फीसदी रहा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित हुए हैं। यह हर्ष का विषय है कि 12वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे वे निराश न हों।कोशिश करते रहें सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी।

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 91 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों ने परीक्षा पास की। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से 6.40 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल से पासिंग परसेंटेज 0.65प्रतिशत बढ़ा है।

सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुई थी, जो 2 अप्रैल तक चली। करीब 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी।छत्तीसगढ़ से 12 वीं में 30 हजार 795 छात्र -छात्राओं में से 30 हजार 538 छात्र -छात्राओं ने परीक्षा दी।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

   

सम्बंधित खबर