बदरपुर में 1,200 ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार

करीमगंज (असम), 16 मई (हि.स.)। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास के नेतृत्व में बदरपुर पुलिस ने छापेमारी कर बदरपुर से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक तस्कर को भी इस दौरान गिरफ्तार किया।

गुरुवार को पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मिजोरम से गुवाहाटी की ओर जा रहे एक ट्रक से उक्त हेरोइन जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास के नेतृत्व में बदरपुर पुलिस की एक टीम ने ट्रक (एएस-01जेसी-6796) के गुप्त कक्ष से हेरोइन से भरे 110 साबुन के डिब्बे बरामद किए। बक्से से कुल 1,200 ग्राम (1.2 किग्रा) हेरोइन जब्त की गई। पुलिस ने हेरोइन सप्लाई करने के आरोप में सिबुद्दीन नाम के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। ड्रग्स तस्कर ने हेरोइन को पड़ोसी राज्य मिजोरम से करीमगंज के रास्ते गुवाहाटी ले जाने की योजना बनाई थी। घटना के संबंध में बदरपुर थाने में मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर