रेस्टोरेन्ट पर फायरिंग कर एक करोड की रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार

अलवरअलवरअलवर

अलवर, 16 मई (हि.स.)। शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के साई लीला रेस्टोरेंट पर तीन दिन पहले मैनेजर को पर्ची देकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को धारूहेड़ा से गिरफ्तार किया है।

एडिशनल एसपी डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे 2 नकाबपोश बदमाशों ने पर्ची देकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। स्टाफ ने बताया था कि चेहरे पर कपड़ा लपेटे दो बदमाश एक बाइक पर आए थे। बाइक से एक बदमाश उतर कर रेस्टोरेंट के अंदर गया और मैनेजर को एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की पर्ची देकर फरार हो गया। पर्ची में लिखा था- हैपी वादित-पुर दिल्ली मंजीत नेहरा, सन्नी काकरान, अतुल जाट एक करोड़ चाहिए। नहीं तो अगली बार गोली माथे में लगेगी। यह तो अभी ट्रेलर है, स्टाफ के अनुसार बदमाशों ने जाते समय फायरिंग भी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जतिन और मोनू निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से तिहाड़ जेल में बंद बदमाशों ने फायरिंग करवाई थी ताकि बदमाश अलवर जेल में शिफ्ट हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर

   

सम्बंधित खबर