पंडित परमानंद कॉलेज के प्रधानाचार्य की हालत बिगड़ने से मौत

हमीरपुर,16 मई (हि.स.)। चिकासी थाना अंतर्गत ग्राम मंगरौठ में स्थित पंडित परमानंद इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापक की गुरुवार को अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक प्रधानाचार्य के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार राठ क्षेत्र के जरिया थाना अंतर्गत इटेलिया बाजा गांव के जगदीश प्रसाद(52) पुत्र लालदिमान जो कि राठ क्षेत्र के चिकासी थाना अंतर्गत मंगरौठ गांव में स्थित पंडित परमानंद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। जिनकी आज अचानक हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज हेतु राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक जगदीश प्रसाद की चुनाव ड्यूटी मई माह की 14 तारीख को मौदहा में डोर टू डोर मतदान में लगाई गई थी। बताया कि ड्यूटी के दौरान ही उनकी हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद घर आने पर उनका गांव में प्राथमिक उपचार भी कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

   

सम्बंधित खबर