वाराणसी: मतदान के बाद अब ईवीएम को लेकर विरोधी दलों की चिंता, निगरानी में जुटे नेता

—स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रखी गई,तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा

वाराणसी,02 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के अन्तिम चरण में मतदान के बाद चार जून मंगलवार को मतगणना होगी। मतगणना के पहले ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन जहां सतर्क है। वहीं विरोधी दल के नेता ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी अपनों में चिंता जता रहे है। दलों के नेता और कार्यकर्ता ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। मतगणना होने तक टीम के सदस्यों की चार-चार घंटे की ड्यूटी पार्टी संगठन ने लगाई है। सोशल मीडिया पर भी पार्टी के शीर्ष नेता इसको लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सतर्क कर रहे हैं। वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने चुनाव में मेहनत के लिए पार्टी संगठन के साथ सहयोगी दलों के नेताओं,कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने मतगणना के दिन तक सतर्क रहने की अपील गठबंधन के नेताओं से की। उधर,जिला प्रशासन ने भी पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम और मंडी की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, पीएसी,पुलिस के जवानों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है। सपा और कांग्रेस के नेता भी ईवीएम मूवमेंट पर निगरानी रख रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर