टायर फैक्ट्री में लगी आग, मजदूरों ने बाहर भागकर बचाई अपनी जान

अजमेर, 17 मई(हि.स)। अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक टायर फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। आग बढ़ते ही धुआं उठने लगा। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। श्रीनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एएसआई श्रवण सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में शुक्रवार 12 बजकर 30 मिनट के करीब श्री बालाजी टायर फैक्ट्री में आग लग गई थी। सूचना पर पुलिस और किशनगढ़, अजमेर और अन्य जगह से तीन से चार फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्ट्री लच्छू यादव नाम के व्यक्ति की है। आग लगने से पहले मजदूर काम कर रहे थे। आग लगने के बाद जब विकराल रूप धारण करते ही मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में सभी मजदूर आग से बचने के लिए फैक्ट्री से बाहर आ गए। जानकारी अनुसार फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आया है। आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग के कारणों को लेकर जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

   

सम्बंधित खबर