चलती बाइक में लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान

हरिद्वार, 17 मई (हि.स.)। दो युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक में आग लग गई। आग लगने के बाद बाइक सवारों ने तत्परता दिखाते हुए कूद कर जान बचाई।

रुड़की स्थित कृष्णानगर के गली नंबर बारह में सलेमपुर निवासी दो युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार युवक नशे में धुत थे। अचानक से उनकी बाइक में धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें बाइक से निकलने लगी। युवक इसका आभास होने पर बाइक छोड़कर दूर जाकर खड़े हो गए। बाइक में आग लगते देख आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। बाइक से उठ रही आग की लपटों को देख किसी की बाइक के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। तभी कुछ लोग पानी की बाल्टियां और पाइप लेकर आए और आग को बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/दधिबल

   

सम्बंधित खबर