मेरठ में पूर्व सैनिक की मौत, झाड़ियों में पड़ा मिला शव

मेरठ, 17 मई (हि.स.)। दौराला थाना क्षेत्र के सिवाया टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को झाड़ियों में पूर्व सैनिक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

राधाकुंज कॉलोनी निवासी रविंद्र सिंह सेना से रिटायर्ड था। वह काफी समय से शीलकुंज कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। गुरुवार की रात को रविंद्र घर से खाना खाने के बाद किसी को बिना घर से बाहर निकल गया था। शुक्रवार को परिजनों को रविंद्र घर पर नहीं मिला तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। शुक्रवार दोपहर को रविंद्र का शव एनएच-58 के सिवाया टोल प्लाजा के निकट झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

परिजनों के अनुसार, रविंद्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है, लेकिन पुलिस को मौके से कोई जहरीला पदार्थ नहीं मिला।

दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ के अनुसार, पूर्व सैनिक की मौत का कारण प्रथमदृष्टा जहरीला पदार्थ खाना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

   

सम्बंधित खबर