लोस चुनाव: पुलिस ने 19,784 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की

महोबा, 17 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस महकमा ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। पुलिस ने 19,784 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की। जनपद में सीसीटीवी कैमरा से सीमा क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि 274 लोगों को गिरफ्तार कर आठ शराब की भट्टी नष्ट कराई गई है। 9628 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी है। गांजा तस्करी में 26 पर कार्रवाई की गई हैं। तीन फैक्ट्रियां अवैध शस्त्र कीं पकड़ीं गई, जहाँ से 85 को गिरफ्तार किया गया है। 100 तमंचे व 111 कारतूस बरामद किए गए। जनपद में 43 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने के साथ ही उन पर नजर रखी जा रही है।

आदर्श आचार संहिता के लिए 18 उड़न दस्ते और 18 निगरानी टीम गठित की गई है। अब तक कुल 28 लाख 39 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। 21 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा से सीमा क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/मोहित

   

सम्बंधित खबर