राज्य टीम पहुंची जिला अस्पताल, नदारद मिले 12 डॉक्टर व 4 नर्सिंगकर्मियों को नोटिस

दौसा, 17 मई (हि.स)। मुख्य सचिव के निर्देश के बावजूद सरकारी अस्पतालों के हालात नहीं सुधर रहे हैं। सीएस के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक औचक निरीक्षण के बावजूद चिकित्साकर्मियों की लापरवाही के चलते अस्पतालों के हालात बदतर बने हुए हैं। इसकी पोल शुक्रवार को उस वक्त खुली जब जयपुर से चिकित्सा विभाग की राज्य स्तरीय टीम दौसा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची, जहां 12 डॉक्टर व 4 नर्सिंगकर्मी नदारद मिले।

सुबह सवा आठ बजे स्टेट नोडल आफिसर रामबाबू जायसवास, ज्वाइंट कमिश्नर खाद्य एसएन धौलपुरिया, डिप्टी डायरेक्टर यदुराज सिंह समेत चार अधिकारियों की टीम जिला अस्पताल पहुंची। जिन्होंने वार्डों में साफ सफाई, गर्मी से बचाव के बंदोबस्त, इमरजेंसी की व्यवस्थाएं, निशुल्क दवा वितरण, महिला विंग समेत कई जगहों पर निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए, साथ ही डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ को ड्यूटी के दौरान निर्धारित ड्रेस कोड में रहने की हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल की डॉ तसनीम जाहरा, डॉ गौरव भारद्वाज, डॉ ममता गंगवाल, डॉ सैयद दानिश, डॉ अंकिता कासलीवाल, डॉ रामावतार, डॉ हनुमान सोनी, डॉ सोनिया मीणा, डॉ अर्चना मीणा, डॉ सरोज मीणा, डॉ बत्तीलाल मीणा व डॉ राजकुमारी बजाज अनुपस्थित मिले, साथ ही नर्सिंगकर्मी मुनेश मीणा, महावीर प्रसाद, सुरेश मीणा व डालचंद रैगर भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। जिन्हें पीएमओ डॉ सुभाष बिलोनिया ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। टीम ने जिला अस्पताल के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर का भी औचक निरीक्षण कर सीएमएचओ डॉ सीताराम मीणा को निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/चरण/संदीप

   

सम्बंधित खबर