ताराबाडी थाना में तोड़फोड़ और पुलिस पर हमला मामले में 19 गिरफ्तार

सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

अररिया, 18 मई(हि.स.)। ताराबाड़ी थाना में पुलिस हाजत में जीजा और साली की खुदकुशी के बाद शुक्रवार को हुए तोड़फोड़,आगजनी और पुलिस पर हमला के मामले में सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने अब तक 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है।शेष अन्य अभियुक्तों के शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है।

पुलिस पर हमला करने,आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर ताराबाड़ी थाना में धारा147,148,149,341,323,324,326,307,332,333,307,354(बी),379,427,436,353,504,506 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि आक्रोशित लोगों के द्वारा ताराबाड़ थाना में पथराव के साथ अवैध आग्नेयास्त्र से दर्जनों राउंड फायरिंग की।थाना परिसर में बने फूस की झोपड़ी को आग के हवाले किया। चार सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया,जिसमे सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए।सभी घायल पुलिस अधिकारी और जवानों का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया गया।

घटनास्थल से अवैध आग्नेयास्त्र से फायर पांच खोखा को मौके से बरामद किया गया।पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ पांच राउंड हवाई फायरिंग की गई।एसपी ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लेने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर