भारत पाकिस्तान सीमा पर पकड़ा गया पैंथर जोधपुर लाया गया

जोधपुर, 18 मई (हि.स.)। भारत पाकिस्तान सीमा पर जैसमलमेर में पकड़े गए पैंथर को जोधपुर लाया गया है। यहां पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

माचिया बायोलॉजिकल पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी बालाराम विश्रोई ने बताया कि जैसलमेर में एक पैंथर को पकड़ा गया, जिसे अब जोधपुर लाने के उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। उपवन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर के शूटर बंशीलाल सांखला, रामरतन एवं जैसलमेर के मनोहरलाल ने इसमें अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि जोधपुर लाए जाने पर वनपाल मनोहरसिंह, वन रक्षक अर्जुनदान, पशु सहायक योगेंद्र कश्यप, पशु चिकित्सक गीता चौधरी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर