उत्तरी सेना के कमांडर ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी ग्रिड की समीक्षा की

श्रीनगर, 18 मई (हि.स.)। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी ग्रिड की समीक्षा की।

लेफ्टिनेंट जनरल वी सुचिंद्र कुमार ने चिनार कॉर्प्स के कमांडर के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए विक्टर फोर्स का दौरा किया। विक्टर फोर्स दक्षिण कश्मीर में स्थित सेना का आतंकवाद विरोधी बल है। सेना ने कहा कि उत्तरी कमांडर को आतंकवाद रोधी ग्रिड और बल की परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। सेना कमांडर ने सैनिकों को सभी आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए परिचालन तत्परता की उच्च स्थिति में रहने के लिए प्रेरित किया और उनके उच्च मनोबल और सतर्कता के लिए उनकी सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर