अधिक उपज कम खर्च में उन्नत विधि से खेती करें- विधायक

पूर्णिया 18 मई (हि.स.)। पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गौरा पंचायत के मझुआ तथा भोगा करियात पंचायत के भोगा टोला में किसान भाई तथा स्थानीय लोगों से सदर विधायक ने शनिवार को मुलाकात कर वार्तालाप किया |

विधायक ने अधिक उपज कम खर्चा के लिए उन्नत विधि से खेती करने की किसानों को सलाह दी | विधायक ने कहा किसानों की सुविधा के लिए गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाज़ार का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है | किसान भाई कृषि कार्य में उपयोगी कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ उठावें तथा कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेला, किसान गोष्टी, किसान पाठशाला, किसान चौपाल में अवश्य भाग लें | लोगों ने खेत तक बिजली नहीं पहुँचने तथा कदवा डांगी एवम भोगा करियात सीमा टोला सड़क निर्माण का विधायक से आग्रह किया |

पंचायत निवासी ने सड़क ,बिजली, पानी, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र की सेवा दुरुस्त करने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया | विधायक ने कहा पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में जो विकास अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूरा किया जायेगा | आवेदक के खेतो तक बिजली पहुचाने की व्यवस्था विभाग द्वारा शीघ्र कराई जाएगी तथा कदवा डांगी सड़क का DPR बनकर TC के लिए चला गया है | चुनाव बाद इस सड़क के साथ अन्य ग्रामीण सड़कों का भी निर्माण शीघ्र होगा |

विधायक ने कहा पूर्णिया की सेवा मेरा संकल्प है | पूर्णिया का सर्वांगिण विकास मेरा प्रण है | विधायक के साथ मुखिया दिलीप चोहान, मुखिया मोहम्मद हबीब, समिति सदस्य गुड्डू महतो वार्ड सदस्य तेतरी देवी, दिवाकर पोद्दार सहित बिरेन्द्र सिंह, डॉ० मनोज साह दशरथ चौहान मनोज गोश्वामी मंगल पोद्दार ज्यातिष ठाकुर कन्हैया झा शिव कुमार चोहान चन्दन सिंह धनेस्वर पासवान गिनौरी ऋषिदेव सहित स्थनीय लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

   

सम्बंधित खबर