लोस चुनाव : खर्च करने में भाजपा ने इंडी गठबंधन को पीछे छोड़ा

झांसी,18 मई(हि.स.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निवार्चन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में प्रत्याशियों द्वारा किये गये व्यय का तृतीय मिलान 18 मई शनिवार को मुख्य कोषाधिकारी झांसी के कक्ष में किया गया। 17 मई तक किए गए व्यय के मामले में अब भाजपा ने इंडी गठबंधन को पीछे छोड़ दिया है। जबकि 12 मई तक भाजपा व्यय में पीछे थी।

प्रभारी व्यय लेखा-मुख्य कोषाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा द्वारा प्रत्याशी वार व्यय का विवरण उपलब्ध कराया गया। जिसके अनुसार 17 मई तक भाजपा के प्रत्याशी अनुराग शर्मा द्वारा 40,63,985 रुपया व्यय किया गया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप जैन आदित्य के द्वारा 40,05,930 रुपया व्यय किया गया। बहुजन समाज पार्टी के रवि प्रकाश द्वारा 12,95,138 व्यय किया गया। अपना दल (कमेरावादी) के चन्दन सिंह द्वारा 1,51,066 रुपया, अल-हिन्द पार्टी के प्रत्याशी ई० दीपक कुमार वर्मा द्वारा 29,850-95 रूपये, निर्दलीय प्रत्याशी इन्द्र सिंह के द्वारा 52,950 रुपये, गनेश राम के द्वारा 19,598 रुपये,धमेन्द्र प्रताप के द्वारा 34,754 रुपये, रमेश के द्वारा द्वारा 69,194 रुपये, लखनलाल के द्वारा 17210 रुपये व्यय किया गया। सभी 10 प्रत्याशियों के मिलान हेतु उपस्थित हुए। मिलान की इस पूरी प्रक्रिया में दोनो व्यय प्रेक्षक वाघे प्रसाद राव अन्नासाहेव एवं बसंत कुमार उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा यथा आवश्यक निर्देश दिये गये।

गौरतलब है कि 12 मई 2024 तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा द्वारा 24,70,35 रूपये का व्यय किया गया था तो वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप जैन आदित्य के द्वारा सर्वाधिक 25,59,452 व्यय किया गया। बहुजन समाज पार्टी के रवि प्रकाश द्वारा 7,66,955 रुपये व्यय किया गया। अपना दल (कमेरावादी) के चन्दन सिंह द्वारा 1,02,466 रुपये, अल-हिन्द पार्टी के प्रत्याशी ई० दीपक कुमार वर्मा द्वारा 24,495 रुपये, निर्दलीय प्रत्याशी इन्द्र सिंह के द्वारा 44,000 रुपये, गनेश राम के द्वारा 14068 रुपये.धमेन्द्र प्रताप के द्वारा 28,654 रुपये,लखनलाल के द्वारा 17210 रुपये व्यय किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

   

सम्बंधित खबर