बुलडोजर की ठोकर से 5 साल के बच्चे की मौत

कछार (असम), 19 मई (हि.स.)। कछार में बुलडोजर की ठोकर से 5 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। हादसा उजान तारापुर के पास मणिपुरी बस्ती के पहले ब्लॉक में हुआ।

पुलिस ने रविवार को बताया कि हादसे के बाद बुलडोजर ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने शिवपुर से वाहन को जब्त कर लिया। इसी बीच बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को ले जाकर सिलचर-इंफाल नेशनल हाईवे-37 को जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि घातक बुलडोजर तेज गति से आया और सड़क के किनारे इंतजार कर रहे पांच वर्षीय लड़के नुरुल बुजा को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा देने और तेज गति से आ रहे वाहनों पर नियंत्रण की मांग को लेकर सड़क जाम किया। बाद में पुलिस और प्रशासन के कर्मी पहुंचे और उनकी मांगें मान लीं। सड़क जाम से मुक्त कराया गया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर