डीजीपी ने केदारधाम की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

DGP inspected the arrangements of Kedar Dham

देहरादून, 19 मई (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार रविवार को केदारधाम पहुंचे। उन्होंने केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के साथ एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का निर्देश दिया।

डीजीपी अभिनव ने श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार करने के साथ-साथ केदारनाथ धाम मन्दिर परिसर में 50 मीटर की दूरी पर वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए ताकि मन्दिर दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं को समस्या न हो। केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित करने के साथ उनकी ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने की हिदायत दी।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चारधाम यात्रा के अन्तर्गत केदारनाथ धाम के कपाट खुले हुए रविवार को दसवां दिन है। इस अवसर यात्रा व्यवस्थाओं को देखने मैं स्वयं आया था। इस बार अभी तक जो भीड़ आई है प्रतिदिन तीस हजार से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन करके जा रहे हैं। निश्चित रूप से यहां पर जो भी मंदिर व्यवस्था से जुड़ी हुई सारी एजेंसियां हैं। बद्री केदार मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, आईटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना विभाग है, सारी टीमें जिस तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं, एक बहुत अच्छा उदाहरण है। आने वाले दिनों में भीड़ के दबाव को देखते हुए हमारी कोशिश रहेगी कि यहां पर जो भी पुलिस व्यवस्था है, उसको और सुदृढ़ किया जाए। जिससे यात्रियों के लिए हम और बेहतर से बेहतर व्यवस्था कर सकें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा, अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा अविनाश वर्मा, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत सहित पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर