गरियाबंद : सीआरपीएफ जवान को गोली लगी, रायपुर रेफर

गरियाबंद /रायपुर, 20 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्चिंग पर निकले सी आर पी एफ जवान को बीती रात गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि सर्चिंग के दौरान क्रॉस फायरिंग के दौरान जवान को गोली लगी जो गले में अब भी फंसी हुई है। जवान को रायपुर रेफर किया गया है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गरियाबंद और ओडिशा की सीमा पर कामरभौदी के पास बीती रात ओडिशा की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान सर्चिंग पर निकले थे।इसी दौरान कामना थाना क्षेत्र के सुनाबेड़ा अभयारण्य(शिवनारायणपुर) में फायरिंग हुई है जिसमें प्रकाश साई नमक जवान के गले में गोली लग गई। गोली लगने के बाद जवान को गरियाबंद अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया । पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल नक्सली घटना की पुष्टि नहीं की है।

गरियाबंद जिला अस्पताल के जिला चिकित्सक डॉ. हरीश चौहान ने बताया कि ओडिशा नवापारा के जवान को गोली लगी है। गले के राइट साइड में अंदर गोली घुसी हुई है। जवान को प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है। मुठभेड़ में गोली लगने की आशंका है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा / गेवेन्द्र

   

सम्बंधित खबर