जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश पांडेय व एसपी ईरज ने डाला वोट

जालौन, 20 मई (हि.स.)। जालौन लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरे तरह से मुस्तैद नजर आ रहा। जिले में शांति पूर्ण तरीके से मतदान हो सके, इसके लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए मतदान केंद्र व बूथों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने शहीद भगत सिंध डिग्री कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो, इसके लिए अति संवेदनशील बूथों का जायज़ा लिया। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए 16 कंपनी पैरामिलिट्री, चार कंपनी पीएसी और 8000 पुलिसकर्मी की जिले में तैनाती की गई है। वहीं, 1021 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल

   

सम्बंधित खबर