ऑल बंगाल तृणमूल रेलवे हॉकर्स यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी, 20 मई (हि.स.)। आईएनटीटीयूसी अनुमोदित ऑल बंगाल तृणमूल रेलवे हॉकर्स यूनियन ने सोमवार को आरपीएफ कार्यालय में पांच सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। आईएनटीटीयूसी समर्थित सैकड़ों हॉकर्स रैली के माध्यम से एनजेपी स्टेशन स्थित आरपीएफ कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध में आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा के अध्यक्ष सुजय सरकार ने कहा कि एनजेपी स्टेशन पर हॉकर्स कई वर्षों से हॉकरी कर रहे हैं। जिसे रेलवे पुलिस प्रताड़ित और गिरफ्तार कर जुर्माना लगा रही है। जिससे हॉकर्सों को खाने के लाले पर गए है। परिवार चलाना मुश्किल हो गए है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हॉकर्सों को हटाकर उद्यमियों को सुविधा देना चाहती है। केंद्र सरकार को यह सब बंद कर हॉकर्सों को जीवन यापन के लिए सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे पुलिस द्वारा लगातार रेलवे पुलिस अगर फिर से हॉकर्सों को प्रताड़ित किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर