कलश यात्रा के साथ 13वां नंबर दस में विराट संत सम्मेलन शुरू

आरएसपुरा।स्टेट समाचार 
 आरएस पुरा कस्बे की वार्ड नंबर दस स्थित दुर्गा मंदिर में पांच दिवसीय 13वां विराट संत सम्मेलन का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ सोमवार को हुआ।मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हुए।वहां से कलश यात्रा मुख्य बाजार,विभिन्न चौकों सहित गांव कोटली गल्ले बाना,पुरो बाना,चक अगरा,फतेहपुर होते हुए सीमांत गांव शामका स्थित पवित्र तालाब पहुंची,यहां कलश पूजन किया गया। इसके बाद कलश यात्रा वापस मंदिर स्थल पहुंची ।कलश यात्रा में भक्ति गीतों की धुन पर झूमते श्रद्धालुओं ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। विधि विधान पूर्वक कलशों की स्थापना के बाद पूजन अर्चन किया गया।यह कार्यक्रम महंत मदन जी की देख रेख में आयोजित हो रहा है। महंत मदन महाराज ने बताया कि आगले पांच दिनों तक यह संत सम्मेलन चलेंगा और इसमें देशभर के महान संत भाग लेेकर अपने प्रवचनों से भक्तों को निहाल करेंगे।उन्होंने बताया कि पिछले 13 सालों से इस संत सम्मलेन का आयोजन दुर्गा मंदिर कमेटी के सहयोग से किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सुख समृद्धि तथा आपसी भाईचारे को मजबूत करने के मकसद से इस विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें हरिद्वार,वृंदावन सहित अन्य राज्यों से भी संत हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे है।उन्होंने लोगों से अपील की वो संत सम्मेलन में पहुंच कर संतों के प्रवचनों को सुनें ।उन्होंने कहा कि इस कलयुग में सत्संग में शामिल होना सबसे पुण्य का कर्म है।आत्मा की मोक्ष की प्राप्ति के लिए सत्संग में शामिल होना चाहिए।उन्होंने कहा कि सत्संग व संतों का संग मुक्ति का मार्ग है और हमें इसमें बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए।दुर्गा माता मंदिर कमेटी सदस्य रमेश चौधरी ,अशोक गुप्ता,दर्शन चौधरी,यशपाल आदि ने बताया कि क्षेत्र की सुख समृद्धि तथा युवाओं को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने के मकसद से हर वर्ष दुर्गा माता मंदिर में विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जाता है,जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।उन्होंने बताया कि महंत मदन लाल जी की अध्यक्षता में आयोजित इस विराट संत सम्मेलन में देश के अलग-अलग प्रदेशों से संत हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हैं।

   

सम्बंधित खबर