भारतोलन में स्वर्ण जीतने पर अजय को मिल रही बधाईयां

Vijaypur । State Samachar

दोहा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भारतोलन प्रतियोगिता में भारत के सपूत जिला सांबा के निवासी अजय शर्मा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर अपने परिवार व प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण पदक जीतने वाले अजय को बधाईयां देने वाले पहुंच रहे हैं। हर तरफ उनकी काबलियत पर परिजन व सगे सबंधी गर्व महसूस कर रहे हैं। केंद्रीय वन्य विभाग में सह अधिकारी के पद पर तैनात अजय शर्मा जोकि अपनी शारीरिक परिभाषा से कमजोर थे और रीड़ की हड्डी समस्या से जूझते आ रहे थे। लेकिन जब उनको अपने देश की आन के लिए कुछ कर दिखाने का मौका मिला तो उन्होंने अपने आप को इस प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह फि ट बनाकर इसमें प्रतिभागी नहीं, बल्कि पुरूस्कार हासिल कर देश, राज्य व जिला सांबा का गौरव बढ़ाने का काम कर दिया। अजय शर्मा पुत्र कवि राज निवासी पार्टी वर्तमान राया मोड़ थाना विजयपुर को हमेशा खेलों व हर प्रतियोगिता में हिस्सेदार बनने की इच्छा बनी रही। अभी हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय विभागीय स्तर पर आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताऔं में तीन पदक हासिल कर सभी को चौंका दिया। उनकी इसी काबलियत व हुनर को देखते हुए दोहा में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतोलन प्रतियोगिता में भारत की तरफ से हिस्सा लेने का मौका मिला। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने के बाद अजय ने अपने आप को इसके लिए पूरी तरह तैयार किया और भारत के लिए दो स्वर्ण पदक हासिल कर राष्ट्र का गौरव बढ़ाया। उन्होंने प्रतियोगिता में 110 कि.ग्रा. वजन तोलिंग प्रतियोगिता में अब्बल रैंक हासिल कर क्षेत्र, जिले व राज्य जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया। दोहा में संपन्न हुई इस अंतरराष्ट्रीय वजन तोलन प्रतियोगिता के समापन के बाद जब पुरूस्कार हासिल कर अजय शर्मा अपने पैत्रिक गांव राया मोड़ पहुंचे तो उनका हर किसी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं पुरूस्कार विजेता की माता सुदर्शना देवी, पत्नी रजनी शर्मा सहित उनके अपने बेटी-बेटा सहित सगे सबंधियों की बधाईयां देने का सिलसिला जारी है। परिवार अपने दुलारे की विदेश में हासल हुई इस कामयाबी से खुश है, वहीं उसकी कामयाबी से जिले व प्रदेश जम्मू-कश्मीर का नाम भी रोशन हुआ है।

   

सम्बंधित खबर