प्रदेश के कुछ जनपदों में आज से गर्जन के साथ बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना

देहरादून, 21 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के आठ जनपदों में मौसम विभाग ने पांच दिवसीय चेतावनी में आज से बारिश होने कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग ने जिन जनपदों दो दिन वर्षा की संभावना जताई गई है उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा चंपावत के नाम शामिल हैं जबकि देहरादून, पौड़ी, गढ़वाल, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि पिथौरागढ़ जनपद और बागेश्वर में 25 मई तक वर्षा की संभावना बनी हुई है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय सतही हवाएं तेज और झोंकेदार चलेंगी। शेष जिलों में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन की संभावना नहीं है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को बद्रीनाथ में 18899, केदारनाथ में 37480, गंगोत्री 13269, गोमुख में 147 तथा जानकीचट्टी में 12929 कुल 82 हजार 724 यात्री धामों को पहुंच चुके थे। क्रमिक रूप यह संख्या 725124 को पार चुकी है। धाम खुलने से अब तक 13 तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर