हजारों लीटर देसी शराब को आबकारी विभाग और पुलिस ने किया नष्ट

शिवसागर (असम), 21 मई (हि.स.)। शिवसागर जिले के गौरीसागर इलाके में आमगुड़ी और इसके आस-पास में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर भारी मात्रा में देसी शराब को नष्ट किया।

आबकारी विभाग ने मंगलवार को बताया कि आमगुड़ी के उत्तर घरफलिया, न आली चुक, डिफू आदि इलाके में पुलिस की मदद से चलाये गये अभियान के दौरान हजारों लीटर देसी शराब को जब्त कर नष्ट किया गया।

आबकारी विभाग ने बताया कि यह अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा। ज्ञात हो कि शिवसागर जिले के आमगुड़ी इलाके में शराब के नशे में धूत बेटे द्वारा अपनी मां की हत्या किए जाने के बाद इलाके के लोगों ने अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाने का आबकारी विभाग से अनुरोध किया था। इसके बाद इलाके में पुलिस की मदद से आबकारी विभाग ने अभियान चलाया।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर