ठेकेदार पर जान से मारने की धमकी का आरोप, मजदूरों ने दर्ज करवाया मामला

धर्मशाला, 14 जून (हि. स.)। पुलिस थाना धर्मशाला के तहत योल चौकी में एक ठेकेदार के खिलाफ चार लोगों ने उनकी मजदूरी का पैसा नहीं दिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही इन चारों शिकायतकर्ताओं ने ठेकेदार पर उन्हें डराने धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं पुलिस ने इस संबंध में शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 के तहत ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि सागर कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी स्लेट गोदाम, डाकघर योल कैंट, तहसील धर्मशाला की शिकायत पर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने ठेकेदार प्रवीण कुमार मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम सिद्धबाड़ी निकट घियारी पुल, डाकघर सिद्धबाड़ी तहसील धर्मशाला के खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता सागर ने बताया है कि उसने उक्त ठेकेदार के पास राजमिस्त्री के रूप में काम किया और उसे अब मजदूरी के बदले ठेकेदार से लगभग 20 हजार 900 रुपये की मजदूरी लेनी है लेकिन ठेकेदार पैसे देने से इंकार कर रहा है। यही नही वह पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। मामले की जांच पुलिस चौकी योल के जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह को सौंपी गई है। वहीं इसी तरह तीन अन्य लोगों ने भी उक्त आरोपी ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर जांच कर रही है। आरोपित ठेकेदार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर