पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जनसभा मडिहान के देवरीकला में 23 मई को

- भारी वाहनों का प्रवेश मीरजापुर शहर में पूर्णतया प्रतिबंधित

मीरजापुर, 22 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की 23 मई को मडिहान के देवरीकला में प्रस्तावित जनसभा को देखते हुए 22 मई की सुबह छह बजे से 23 मई को रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश मीरजापुर शहर में पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही राजगढ़ तथा यादव चौराहा बरकछा के बीच भी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि गोपीगंज से चील्ह तिराहा होते हुए मीरजापुर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन चील्ह तिराहे से वाया औराई, राजातलाब, टेगंरामोड़, नरायनपुर, चुनार की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।

औराई के रास्ते चील्ह तिराहा से मीरजापुर की तरफ प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को टेढ़वा चौकी से वाया औराई राजातलाब, टेंगरा मोड़, नरायनपुर, चुनार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

मांडा, जिगना होते हुए विंध्याचल के रास्ते मीरजापुर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को गैपुरा चौराहा से वाया विजयपुर लालगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

लालगंज की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो समोगरा बाईपास करनपुर चौकी से होते हुए बथुआ तिराहा की तरफ प्रवेश करते हैं, उन्हें समोगरा बाईपास से चुनार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

इसी तरह राजगढ़, मड़िहान, बरकछा होते हुए मीरजापुर शहर में प्रवेश करने वाहनों को राजगढ़ चौराहा, थाना राजगढ़ से वाया सक्तेशगढ़ होते हुए दुर्गाजी मोड़ चुनार एनएच- 35 की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

वहां से वाया नरायनपुर, टेंगरा मोड़, राजातलाब होते हुए वाराणसी, भदोही, जौनपुर, प्रयागराज की तरफ वाहन जाएंगे। चुनार के रास्ते अघवार पड़री होते हुए शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को अघवार से लालगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

यह डायवर्जन 23 को रात 10 बजे तक लागू रहेगा। प्रतिबंध से एंबुलेंस, पुलिस, अग्निशमन, पेट्रोलियम व गैस वाहन, सवारी बस, हल्के चार व तीन पहिया वाहन मुक्त होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर