नगर पालिका कर्मियों की लापरवाही से गर्म पानी पीने को मजबूर राहगीर

महोबा, 22 मई (हि.स.)। नगर पालिका कर्मियों की लापरवाही की वजह से लोगों को भीषण गर्मी में शीतल पेयजल के बजाए गर्म पानी पीना पड़ रहा है। जगह-जगह लगे प्याऊ में यात्रियों को शुद्ध और फिल्टर पानी की जगह टंकी का गर्म पानी कैंपरों में भर रहे हैं। नगर पालिका कर्मी अधिकारियों के आदेशों को भी दरकिनार कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

जनपद मुख्यालय में नगर पालिका के द्वारा जिला अस्पताल, उदल चौक, बस स्टैंड सहित दर्जन भर स्थानों अधिक पर कैंपर रखवा कर लोगों को शुद्ध ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था की गयी है। नगर पालिका कर्मचारी कैंपर में ठंडा पानी भरने की लिए तैनात किए गए हैं, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से आम जनमानस भीषण गर्मी में गर्म पानी पीने को मजबूर हैं। नगर पालिका कर्मियों के द्वारा प्याऊ केंद्रों पर रखे कैंपरों में गर्म पानी भरा जा रहा है।

पूर्व में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने शिकायत पर नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को फटकार लगाई थी, लेकिन दो-चार दिन व्यवस्थाएं सही रहने के बाद फिर से बेपटरी हो गई है। अधिशासी अधिकारी जांच करा कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/मोहित

   

सम्बंधित खबर