लव जिहाद की बलिवेदी पर चढ़ी फिर एक किशोरी

तिनसुकिया (असम), 22 मई (हि.स.)। राज्य में फिर एक किशोरी लव जिहाद की बलिवेदी पर चढ़ी गई। तिनसुकिया जिले के डिगबोई में लव जिहाद की यह घटना घटी। आरोपों के अनुसार करीब 40 वर्षीय राजू अली नामक व्यक्ति एक 15 वर्षीय किशोरी को लेकर फरार हो गया। डिगबोई मिशन पारा की 15 वर्षीय उक्त किशोरी को वह फुसलाकर भगा ले गया।

परिजनों ने पूरी घटना के संबंध में डिगबाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि राजू अली की पहले से ही तीन पत्नियां हैं।

डिगबोई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /निर्मलेंदु /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर