रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार शाम को अचानक एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई। मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार शाम 5.30 बजे सूचना मिली कि बिजली की तारों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे तो पता चला आग तारों के जरिए रेस्टोरेंट तक पहुंच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक-एक कर दमकल की 18 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/आकाश

   

सम्बंधित खबर