उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय नेटवर्किंग कॉन्फ्रेन्स 24-25 को

उदयपुर, 22 मई (हि.स.)। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, कमेटी फॉर मेंबर्स इन प्रैक्टिस के तत्वावधान में उदयपुर शाखा की ओर से 24-25 मई 2024 को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय नेटवर्किंग कॉन्फ्रेन्स का आयोजन रामी रॉयल रिसोर्ट, बलीचा में होगी। इसमें देशभर के प्रबुद्ध सीए भाग लेगें।

उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक़ जैन ने बताया कि दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स में प्रोफ़ेशन के भविष्य, सीए फ़र्म्स की वैल्यूएशन, ग्रोथ स्टेट्रेजीज, प्रैक्टिस के नये आयाम, सीए फ़र्म्स की कैपीसिटी बिल्डिंग, ऑडिट टूल्स, एआई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल, चैट जीपीटी का प्रैक्टिस में प्रयोग, पैनल डिस्कशन एवम् विभिन्न पहलू समेत अनेक विषयों पर नौ सेशनों में चर्चा होगी।

शाखा सचिव सीए प्रतिभा जैन ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स में भारतीय सीए संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रणजीत कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा, सीएमपी कमेटी चेयरमेन सीए रोहित रूवाटीआ, सीएमपी कमेटी वाईस चेयरमैन सीए उमेश शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन सीए देबाशीष मित्र आदि उपस्थित रहेगें।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/संदीप

   

सम्बंधित खबर