अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल बंद करने पर किया कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन
- Admin Admin
- May 15, 2024
जयपुर, 15 मई (हि.स.)। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को भाजपा सरकार द्वारा बन्द करने का तुगलकी फरमान जारी करने के विरोध में जयपुर के जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विशाल धरना-प्रदर्शन किया।
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने बताया कि अगर अंग्रेजी माध्यम स्कूल को सरकार बंद करती है तो सभी मंत्रियों विधायकों का घेराव किया जाएगा। इन्हें विधानसभा में घुसने नहीं दिया जाएगा पूरे राजस्थान में उग्र प्रदर्शन होगा जिससे सरकार धराशायी हो जाएगी।
पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया में बयान दिया था, कि कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल बन्द की जाएगी। जबकि शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यमिक विषय की पाठ्यपुस्तकें भी छप कर तैयार है। इस अवसर विधायक, पूर्व विधायक, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी,पीसीसी सदस्य,ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, मण्ड़ल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, अग्रिम संग़ठन सेवादल,युवा कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस के पदाधिकारी धरने में उपस्थिति रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप